रिपोर्ट जे पी गोस्वामी, ब्यूरो चीफ

बहराइच । इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही स्व. मदनलाल अग्रवाल स्मारक राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए फाइनल मुकाबलों में बहराइच की विदुषी जायसवाल व अरूणिमा यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए छः छः पदक जीतकर इतिहास रच डाला।बालक वर्ग में हुसेन अंसारी, शिवम यादव, रजत तिवारी ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर जीत का परचम फहराया। अंडर 17 बालिका एकल में विदुषी जायसवाल ने अरूणिमा यादव को 21-18, 21-13 से हराकर जीत दर्ज कराई।अंडर 17 बालक एकल वर्ग में गोरखपुर के हुसैन अंसारी ने बाराबंकी के ऐश्वर्य वर्मा को 21-14, 21-14 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। अंडर 17 बालक युगल वर्ग में आजमगढ़ के हर्ष पाठक व उदय पांडे की जोड़ी ने लखनऊ गोरखपुर के हुसैन अंसारी व शिवम यादव को 17-21, 21-8, 21-10 से हराकर जीत दर्ज की। ओपेन वर्ग के एकल बालक वर्ग में गोरखपुर के हुसैन अंसारी ने लखनऊ के शिवम यादव को 21-19, 13-21, 21-13 से हराकर फाइनल में जीत दर्ज की। ओपेन युगल बालक वर्ग में कानपुर के अखिलेश कश्यप व श्रृषभ कुमार की जोड़ी ने लखनऊ के दीपक शर्मा व शिवम यादव को 19-21, 21-19, 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अंडर 15 बालक एकल फाइनल में रजत लखनऊ ने व ऐश्वर्य बाराबंकी को 21-15, 21-14 से हराकर विजय प्राप्त की। अंडर 15 युगल फाइनल में आदित्य- पृथ्वी बहराइच ने लखनऊ के अथर्व- हिमान्श की जोड़ी को 21-15, 21-13 से हराया। ओपेन बालिका एकल फाइनल मुकाबले में विदुषी जायसवाल ने अरुणिमा यादव पर 21-14, 21-17 से जीत हासिल की।ओपेन बालिका युगल फाइनल में अरुणिमा- विदुषी बहराइच की जोड़ी ने प्रियंका- श्रेया लखनऊ को 21-11, 21-13 से हराकर विजय प्राप्त की। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंडलायुक्त व जिलाधिकारी रहे आइएएस अधिकारी अजयदीप सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि डाक्टर आनंदेश्वर पांडे सचिव उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन रहे। इन्दिरा स्टेडियम में आयोजित भव्य समापन समारोह में मुख्य अतिथि आइएएस अजयदीप सिंह, विशिष्ट अतिथि ओलंपिक एसोसिएशन प्रदेश सचिव आनंदेश्वर पांडे, एसपी सिटी रामानंद प्रसाद कुशवाहा, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका, ओलंपिक संघ के वरिष्ठ संरक्षक अशोक मातनहेलिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि करन वीर सिंह, ब्लाक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि परमार्थ सेन चौधरी, निशा शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन सुधा देवी, कार्यक्रम संयोजक श्यामकरन टेकड़ीवाल, ओलम्पिक एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, महासचिव मनोज गुप्ता, बैडमिंटन संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह आदि ने विजयी व पराजित खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, मेडल व प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में ओलंपिक एसोसिएशन के बशारत उल्ला खां, कुशमेन्द्र सिंह राणा, गौतम मल्होत्रा, अमरेंद्र प्रताप सिंह, अनिल जायसवाल, संजीव सोलंकी, अमरेंद्र सिंह, राजेश रस्तोगी, अनुतोष कमल, बृजेश सिंह, दिव्यांशु तलरेजा, यश मिश्र सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जीतेन्द्र प्रताप सिंह जीतू, राजन सिंह, कुलभूषण अरोरा, बृजमोहन मातनहेलिया, नवनीत अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, हाकी खिलाड़ी महफूज, बैडमिंटन खिलाड़ी राकेश सिंह, अटल सिंह आदि मौजूद रहे। निर्णायक के रूप में बरखा गुप्ता, रिया सिंह, अंशराज, मोनिस खान व मैच कंट्रोलर प्रवीण राज व तकनीकी समन्वयक ए.आर. अंसारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे ओलंपिक एसोसिएशन सदस्य राधेश्याम गुप्ता ने अपनी शेरो शायरी से मौजूद जनसमुदाय का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने अगले साल दोबारा इस प्रतियोगिता को आयोजित करने की उम्मीद जताई। आयोजक मंडल ने भी इसे हर साल आयोजित करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *