बहराइच की अरुणिमा यादव- विदुषी जायसवाल तथा अयोध्या की काव्या दूबे- तनु पाल की जोड़ी पहुंची अंडर 15 बालिका फाइनल में
बहराइच के पृथ्वी सांस्कृत्यान ने भी अपने प्रदर्शन से बजवाई तालियां
रिपोर्ट जे पी गोस्वामी
विश्व सेवा संघ
बहराइच । इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही स्व.मदनलाल अग्रवाल स्मारक राज्य आमंत्रण बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन
अंडर 15 व अंडर 17 वर्ग के कुल 60 मुकाबले खेले गये।
खबर लिखे जाने तक अंडर 15 बालिका (युगल) के आज खेले गए सेमी फाइनल मैच में बहराइच की अरूणिमा यादव- विदुषी जायसवाल की जोड़ी ने अयोध्या की कीर्ति सिंह- उज्जवला पाल की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-5 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। इस वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में अयोध्या की काव्या दूबे- तनु पाल ने लखनऊ की गौरी दूबे- वैष्णवी पाल की जोड़ी को 26-24, 21-16 से हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।
अंडर 15 बालिका (एकल) वर्ग के चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। इनमें गोरखपुर की शगुन ने लखनऊ की गौरी दूबे को 30-18, बहराइच की अरूणिमा यादव ने अयोध्या की तनु पाल को 30-10 से, बहराइच की विदुषी जायसवाल ने लखनऊ की अपर्णा सिंह को 30-14 तथा अयोध्या की प्रीती सिंह ने लखनऊ की वैष्णवी पाल को 30-20 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया।
अंडर 17 बालिका एकल वर्ग के खेले गए क्वार्टर फाइनल में गोरखपुर की शगुन ने लखनऊ की जाह्नवी सिंह को 30-16 से, बहराइच की विदुषी जायसवाल ने लखनऊ की जाह्नवी मिश्र को 30-7, लखनऊ की गौरी दूबे ने अयोध्या की श्रेया पाल को 30-29 के कड़े मुकाबले में तथा बहराइच की अरूणिमा यादव ने अयोध्या की निष्ठा वर्मा को 30-9 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।
अंडर 15 एकल बालक वर्ग के नाक आउट मुकाबलों में बाराबंकी के एश्वर्य वर्मा ने लखनऊ के प्रांजल गुप्ता को 30-16, गोरखपुर के हर्षित बंसल ने लखनऊ के मोहम्मद गौस को 30-16, लखनऊ के अभय रस्तोगी ने बहराइच के आदित्य प्रताप सिंह को 30-29 और बहराइच के पृथ्वी सांस्कृत्यान ने बरेली के अश्मीत सिंह को 30-20 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश पा लिया।
अंडर 17 एकल बालक वर्ग के आज हुए नाक आउट मुकाबलों में बाराबंकी के ऐश्वर्य वर्मा ने लखनऊ के हेमंश राज को 30-18, आजमगढ़ के हर्ष पाठक ने लखनऊ के रजत तिवारी को 30-15 तथा बहराइच के पृथ्वी सांस्कृत्यान ने लखनऊ के शिवांग वर्मा को 30-8 से हराकर अपने मुकाबलों में विजय प्राप्त की।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार शारिक रईस सिद्दीकी, डाक्टर सी.वी.के. वर्मा, जीतेन्द्र प्रताप सिंह, अमरेंद्र सिंह, बैडमिंटन संघ के सचिव राकेश सिंह मौजूद रहे।
बृहस्पतिवार के दिन टूर्नामेंट संयोजक श्यामकरन टेकड़ीवाल, ओलंपिक एसोसिएशन बहराइच के अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, सचिव मनोज गुप्ता, कुषुमेन्द्र सिंह, राणा अनिल सिंह, सुरेश गुप्ता, अनिल जायसवाल, संजीव सोलंकी, अमरेंद्र सिंह, राजेश रस्तोगी, अनुतोष कमल, बृजेश सिंह, दिव्यांशु तलरेजा, यश मिश्र, अटल सिंह, आदित्य मिश्रा के अलावा तमाम वरिष्ठ खिलाड़ियों ने स्पर्धा में भाग ले रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक के रूप में बरखा गुप्ता, रिया सिंह, अंशराज, मोनिस खान व मैच कंट्रोलर प्रवीण राज तथा तकनीकी विशेषज्ञ ए. आर. अंसारी मौजूद रहे।