सिद्धार्थनगर,इटवा थाना क्षेत्र के बदलिया में फागु बाबा दरगाह की मजार पर नही लगा मेला।हर बृहस्पतिवार को लगने वाले मेले को प्रशासन ने रोका।हियुवा प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशासन को पत्र लिख कर कहा था कि यह मजार नही बल्कि फागु प्रसाद बाबा की है समाधि।पूर्व विधायक का बयान – आज वहां पे हम लोग करते हनुमान चालीसा का पाठ।मगर प्रशासन ने अपनी कार्यवाही की पूरी जिससे हम लोग है सन्तुष्ट।वहां होता था झाड़ फूक लोगो से होती थी पैसे की वसूली ।