5 दिसंबर को सिद्धार्थ नगर चलो हिंदू जनाक्रोश रैली – विनय अग्रहरी
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जनाक्रोश रैली 5 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को दिन में 11बजे कलेक्ट्रेट कैंपस सिद्धार्थनगर में होना सुनिश्चित है । जिसमें समस्त हिन्दुओं से आग्रह एवं निवेदन है कि बांग्लादेश में निरंतर हिंदुओं के ऊपर जो अत्याचार और निर्मम हत्याएं हो रही हैं उसके खिलाफ जन आक्रोश रैली में शामिल हो हिन्दू, अन्यथा आने वाली पीढ़ी पुनः मुगलों जैसा राज होगा वो दिन दूर नहीं की जो आज बांग्लादेश में हो रहा है वो भारत में होगा, आज हिंदू कई प्रदेशों में अल्पसंख्यक बन कर रह गए है, हमें बटना नहीं है याद रहें अगर बटेगे तो कटेंगे ये बिल्कुल सत्य हैं, हमें एक जुट होकर रहना है ताकि धर्म द्रोहियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके जिससे हमारे सनातन धर्म की रक्षा हो सके।
