विश्व सेवा संघ, संवाददाता
हैदर अली रिजवी
डुमरियागंज। हल्लौर में क्रांति दान खून का अभियान दरगाह चौक हलोल में कैंप लगाया गया। जिसमें हाल और के नौजवानों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। नौजवानों ने रक्तदान का महत्व समझते हुए 30 लोगों ने रक्तदान किया। जिससे कि शरीर बना रहे साइंस द्वारा 12 पॉइंट से ऊपर वाले रक्तदान कर सकते हैं। इसलिए लोगों ने रक्तदान से पहले जांच कराई जिनका 12 13 पॉइंट से ऊपर मिला उन्होंने उन्नाव जवानों ने रक्तदान हंसी-खुशी दिया। इस रक्तदान में यदि रक्तदान करने वाले व्यक्ति या उनके घर आने में किसी को खून की आवश्यकता पड़ी तो रक्तदान बैंक सर्टिफिकेट यानी कुंडा दान करने वाले को उनकी फैमिली को जितने खून की आवश्यकता बीमार पढ़ने के बाद हुई रक्त क्रांति दान सर्टिफिकेट देखकर के इसकी आवश्यकता पूरी करेगा। रक्तदान के कैंप में नौजवान ताली बी मोहम्मद कैफी मॉडर्न मेडिकल स्टोर कैंप के साथ डॉक्टर का और उनकी टीम का रक्तदान में सहयोग किया। मौलाना अली अब्बास व मौलाना सुजैन आदि ने रक्त निकलवाया।