विश्व सेवा संघ जिला सवाददाता
सूत्र

सिद्धार्थनगर भारतभारी नगर पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर,नगर पंचायत भारत भारी के वार्ड नं 8 जानकी नगर (बढ़नी) मामला सामने आया है जहां पर इंटरलॉकिंग बनाने के लिए गिट्टी में मौरंग की जगह पर मिट्टी मिला कर हो रहा मानक विहीन कार्य । इस भ्रष्टाचार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है स्थानीय लोग का कहना है कि इस भ्रष्टाचार को लेकर संबंधित को अवगत कराया गया है लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई है।