
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बेतनार गाँव में राप्ती नदी के तेज कटान से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खेत-खलिहान और मकान कटान की चपेट में आने से लोग पूरी रात जागकर नदी की स्थिति पर नजर रख रहे हैं।कटान की जानकारी मिलते ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।इंजीनियरों का कहना है कि नदी का जलस्तर तेजी से नीचे जाने के कारण कटान की समस्या बढ़ी है। हालांकि अब तक लगभग 80% कटान पर काबू पा लिया गया है।भविष्य में यहां एक स्थायी प्रोजेक्ट लाने की योजना है, जिससे नदी की धारा को नियंत्रित कर गांव को स्थायी समाधान दिया जा सकेगा।