इटवा सिद्धार्थनगर। स्थानीय कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा योग अभ्यास किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय खंड संचालक राकेश ने योग अभ्यास करते हुए कहा कि योगाभ्यास से शरीर निरोग रहता है प्रतिदिन योग करने से किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होती है। योग अभ्यास के दौरान नगर कार्यवाह इटवा मथुरा ने कहा कि 11वें योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवा संघ के शाखा जो किया जा रहा है वह अति उत्तम कार्य हम सभी को निरोग रहने के लिए योग करना अति आवश्यक है। खंड कार्यवाह इटवा श्याम लाल ने इस कार्यक्रम की सराहना की। और उन्होंने कहा कि इटवा कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा दो जगह पर शाखा संचालित किया जाता है एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दूसरा वन विभाग का के प्रांगण में शाखा प्रतिदिन लगाया जाता है जिस में योग अभ्यास, बौद्धिक ज्ञान, जैसे कार्यों का प्रशिक्षण कराया जाता है। इस अवसर पर माननीय नगर संचालक इटवा राधेश्याम, नगर सह कार्यवाह राजन, नगर बौद्धिक प्रमुख भगवती प्रसाद, ओंकार, विजय, पप्पू, राजेंद्र, नंदलाल, राजकुमार, धर्मेंद्र, सुनील, आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहें।
