विश्व सेवा संघ:संवाददाता।
इटवा ।तहशील क्षेत्र में चल रहा अवैध खनन, सूचना देने पर भी कार्यवाही नहीं कर रहा तहशील प्रशासन।


इटवा।सूत्रों के हवाले से खबर है की इटवा तहशील क्षेत्र के भावपुर व झुरिया गाँव में पिछले दो दिनों से अवैध मिट्टी खनन चल रहा है जिसमें न तो प्रशासन की अनुमति ली जा रही है और न ही प्रशासन द्वारा खनन माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है, थाने और तहशील से लाइन लेकर पूरी रात अवैध रूप से मिट्टी खनन कर मिट्टी को बेच दिया जाता है। जब किसी भी व्यक्ति द्वारा तहशील प्रशासन को सूचना दी जाती है तो कोई कार्यवाही होती ही नहीं है उल्टा विभाग से जुड़े लोगों द्वारा माफियाओं को सूचित कर सचेत कर दिया जाता है। और सूचना देने वाले का नाम भी बता दिया जाता है जिस पर खनन माफियाओं द्वारा बाद में उनका या तो उत्पीड़न किया जाता है या फिर उपहास किया जाता है की शिकायत करके क्या कर लिए। इटवा तहशील क्षेत्र के भावपुर गाँव में शुक्रवार साम के विषय एक सूत्र का कहना है कि शाम के समय जब उसके द्वारा एक अवैध खनन से संबंधित सूचना उपजिलाधिकारी महोदय इटवा को दी गई तो खनन के सापेक्ष कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टे खनन माफिया द्वारा उस व्यक्ति को संपर्क कर उसको बातें सुनाई गई और यह भी कहा की हम पूरे 2 माह ऐसे ही करते हैं, धंधा है ये हमारा, शिकायत से कुछ नही होने वाला। इस प्रकार की बातें होना या प्रशासन का इस प्रकार शिथिल रहना शर्मनाक है।