डुमरियागंज विश्व सेवा संघ जिला संवाददाता

जय प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट

डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर- इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम चौखड़ा स्थित फागू बाबा की समाधि पर हर गुरुवार को लगने वाले मेले को प्रशासन ने रोक दिया हैं। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बुधवार को उपजिलाधिकारी को पत्र भेजकर उक्त स्थल पर हो रहे अवैध क्रिया कलापों को रोकने और समाधि के धार्मिक स्वरूप बदलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी। वही उन्होंने गुरुवार को सुबह उक्त स्थल पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने की बात कही थी। लेकिन प्रशासन द्वारा हनुमान चालीसा पाठ करने से मना किया गया।गुरुवार को पूर्व विधायक के पत्र व समाधि स्थल पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया, पूरा मेला स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया, कई थानों की पुलिस सुबह से ही स्थल पर तैनात हो गई जो देर शाम तक मौजूद रही। वही शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार व एडीएम गौरव श्रीवास्तव मौके पर एसडीएम डा संजीव दीक्षित, तहसीलदार रविकुमार यादव के साथ पहुंचकर स्थिति जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार हर गुरुवार को फागू बाबा के समाधि पर मेले की तरह काफी भीड़ लगती हैं, जिसमें ज्यादातर महिलाएं होती हैं। गुरुवार को भोर से ही समाधि के पास महिलाएं आने लगी तो पुलिस द्वारा उनको रोका गया तो उक्त महिलाएं अभुआना (हाथ पैर पटकना और जोर जोर से सिर हिलाना, जिसे सिर पर भूत का आना समझा जाता है) शुरू कर दी, वहां मौजूद एक होशियार व्यक्ति द्वारा जब यह कहा गया कि महिलाओं की तबियत खराब हैं और जल्दी से एंबुलेंस और डाक्टर बुलाकर सुई दवाई की व्यवस्था करवाओ… इतना सुनते ही सारी महिलाएं एकदम से ठीक हो गई और जल्दी जल्दी वहां से चलती बनी।
पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह मजार नहीं हैं, वह फागू प्रसाद बाबाजी का समाधि हैं, जिसका देखरेख न होने के कारण कुछ मौलवियों द्वारा तथाकथित मजार के रूप में परिवर्तित कर धनादोहन करने का काम किया जा रहा था, उनके द्वारा जादू, टोना झाड़ने, झाड़फूंक करने का काम किया जाता था, हर गुरुवार को वहां सैकड़ों हजारों की संख्या में महिलाएं इकट्ठा होती थीं और लाखों रुपया उन मौलवियों द्वारा वसूला जाता था तथा अनाधिकृत धंधे भी चलाया जाता था, देर रात में भी 40 से 45 महिलाएं वहां मिली, इसलिए कहां गया कि उसे तत्काल बंद करवाया जाएं नहीं तो, हम लोग भी वहां हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ करेंगे। पुलिस व प्रशासन ने मिलकर त्वरित कार्रवाई की हैं, आज वहां पर समाधि स्थल को खाली कराया हैं। हम लोग वहां जाने वाले थे, लेकिन पुलिस, प्रशासन के कहने पर कि हम सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इसलिए हम लोग वहां पर नहीं जा रहे हैं, और सख्त कार्रवाई हो भी रही हैं जैसा सुनने में आ रहा हैं। उन्होंने महिलाओं को एकत्र कर दुआ, ताबीज, भभूत व चमत्कार के नाम पर भ्रमित कर धार्मिक अंधविश्वास फैलाकर ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं हैं। इस संबंध में उपजिलाधिकारी डा. संजीव दीक्षित ने बताया कि पुलिस के रिपोर्ट के आधार पर दो माह के लिए धारा 144 लगाई गई हैं, उक्त स्थल पर कोई जमावड़ा नहीं लगेगा, जमीन पशुचर की भूमि हैं, पशुचर की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *