प्रबंधन एवं जल निकासी के बारे में गांधी व शिवनगर के लोगों को किया जागरूक
विश्व सेवा संघ संवाददाता
शरदेन्दु त्रिपाठी
शोहरतगढ़/शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों स्वामी विवेकानंद एवं रानी लक्ष्मी बाई के स्वयंसेवकों द्वारा तृतीय एक दिवसीय शिविर चयनित आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ वार्ड नंबर 10 गांधी नगर, एवं वार्ड नंबर 9 शिव नगर में आयोजित किया गया l शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत “उठे समाज के लिए उठे उठे…..” से शुरू हुआ l इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने चयनित बस्ती में जाकर स्वास्थ्य, कूड़ा प्रबंधन एवं जल निकासी के बारे में लोगों को जागरूक किया lस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हमारे जीवन में स्वस्थ आदतों को अपनाने और बीमारियों से बचाव के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार, और व्यायाम हमें स्वस्थ जीवन जीने में मदद करते हैं। प्रभावी जल निकासी प्रणाली से पानी का सही निपटान सुनिश्चित होता है,जिससे स्वस्थ वातावरण बना रहता है। जल निकासी प्रबंधन बाढ़ और जलजमाव से निपटने के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे संपत्ति और फसलों की सुरक्षा होती है।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह एवं डॉ राम किशोर सिंह के नेतृत्व में किया गया lइस दौरान डॉ धर्मेंद्र सिंह, छात्र – छात्रा: कुशहर, रवि, समीक्षा सिंह, ममता गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *