विश्व सेवा संघ, संवाददाता
न्यूज़ टीम

शोहरतगढ़/शोहरतगढ़-बढ़नी हाइवे राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर शुक्रवार की शाम बानगंगा पुल के उत्तर सागवान बगीचे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी जिससे बाइक पर सवार पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पीछे बैठी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पत्नी का उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ पहुंचाया। मृतक धर्मेंद्र पासवान पुत्र प्रकाश उम्र 20 वर्ष शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हलौरा गांव का रहने वाला था।वह अपनी पत्नी साधना को बाइक पर बैठाकर घर से ससुराल मिश्रौलिया थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा जा रहा था। वह अभी बानगंगा पुल के उत्तर सागवान बगीचे के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे दोनों गिरकर घायल हो गये।मृतक के ऊपर वाहन का पहिया चढ़ जाने पर उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। मृतक की शादी डेढ़ माह पूर्व हुई थी अभी साधना की हाथ की मेंहदी भी नहीं छुटी थी। घटना की सूचना मिलते ही ससुराल बड़हरा व घर हलौरा में कोहराम मच गया। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि शोहरतगढ़ से परसा की तरह एक ट्रेलर बहुत तेज गति से जा रहा था शायद उसी की ठोकर से बाइक सवार की मृत्यु हुई है। चिकित्सक ने उपचार करने के बाद घायल पत्नी साधना को एम्बुलेंस से माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज सिद्धार्थ नगर भेज दिया। शोहरतगढ़ पुलिस ने बताया कि गोल्हौरा टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अज्ञात वाहन की खोज कि जा रही है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।