
सिद्धार्थनगर/इटवा।
तहसील इटवा क्षेत्र में 5204 साभा धान के बीज वितरण में धांधली की शिकायत पर किसानों की परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने जांच टीम का गठन किया है। टीम में कृषि निदेशक, उपजिलाधिकारी इटवा सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी शामिल किए गए हैं।जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय सत्यापन किया और किसानों से बातचीत की। किसानों ने बताया कि वितरित किए गए धान के बीज केवल 35 से 40 दिन में ही फुट गए, जिसके बाद खेतों में बालियां निकल आईं और फसल चौपट हो गई। प्रभावित किसानों का कहना है कि इस कारण उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और प्रभावित किसानों को हुए नुकसान का उचित मुआवज़ा दिलाया जाएगा।
इस निर्णय से किसानों में राहत की उम्मीद जगी है और वे प्रशासन की कार्यवाही पर निगाह बनाए हुए हैं।