
सिद्धार्थनगर। आगामी दीपावली और छठ पूजा के मद्देनज़र जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध पटाखों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना इटवा पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक (पटाखे) बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
बरामदगी का ब्योरा:
दोनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 23 गत्ता पटाखा बरामद किया गया, जिनका कुल वजन करीब 1,200 किलोग्राम और अनुमानित कीमत लगभग ₹7,05,430/- बताई जा रही है। पुलिस ने बरामद माल को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद तथा क्षेत्राधिकारी इटवा सुभेन्दु सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
पहला मामला:
उपनिरीक्षक नागेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने वार्ड नं० 16, अटल नगर निवासी प्रभुदयाल उर्फ राजा जायसवाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल के घर पर दबिश दी। वहाँ से 11 गत्ता (करीब 750 किग्रा) आतिशबाजी पटाखे बरामद हुए। अभियुक्त के खिलाफ थाना इटवा में मु0अ0सं0 182/2025, धारा 125 बीएनएस, धारा 9B विस्फोटक अधिनियम 1984, व धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
दूसरा मामला:
उपनिरीक्षक रामजी यादव व विनय प्रताप सिंह की टीम ने ग्राम जानकीनगर निवासी फिरोज पुत्र मोहम्मद रफीक के घर पर छापा मारा। वहाँ से 12 गत्ता व एक झोला (करीब 450 किग्रा) अवैध आतिशबाजी बरामद हुई। इस मामले में मु0अ0सं0 183/2025 पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों ने किया कबूलनामाः
पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे दीपावली और छठ पूजा पर इन पटाखों को अवैध रूप से बेचने के लिए घर पर जमा किए हुए थे। उनके पास विस्फोटक सामग्री के लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं था। पुलिस का कहना है कि रिहायशी क्षेत्र में इतने भारी मात्रा में पटाखे रखना बेहद खतरनाक था, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारीगण:
उ0नि0 नागेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक रामजी यादव, उपनिरीक्षक विनय प्रताप सिंह, गोपाल मिश्र, आ0 मनोज द्विवेदी, धनश्याम यादव, राकेश मौर्य, प्रवीन कुमार, विकास ओझा, गिरीजेश कुमार, म0आ0 बृजमा निषाद व श्रुति मिश्रा शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि त्योहारों के दौरान अवैध पटाखों की बिक्री व भंडारण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति विस्फोटक सामग्री न रखे, अन्यथा उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
थाना इटवा पुलिस की सजगता से संभावित हादसा टला, भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक जब्त कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में बड़ी सफलता मिली है।