विश्व सेवा संघ(इटवा ब्लॉक रिपोर्टर)
मसीहुद्दीन चौधरी

🚗 गिरधरपुर: एक स्विफ्ट कार ने पहले गिरधरपुर में एक्सीडेंट किया, दो बाइकें क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गई।
➡️ इटवा: भागती हुई कार इटवा के मेन चौराहे पर पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने घेरने की कोशिश की। कार चालक ने घेराव से बचने के लिए तेज रफ्तार में यूटर्न लिया और डुमरियागंज रोड की ओर भागते हुए इटवा सीएचसी के सामने फालूदा ठेले को जबरदस्त टक्कर मारी।
💥 ठेले से टकराने के बाद कार ने खड़ी साइकिल व लाइट पोल को भी टक्कर मारी और आखिरकार रुक गई।
🚑 कार में सवार तीनों युवक घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए इटवा सीएचसी लाया गया और फिर पुलिस द्वारा थाने ले जाया गया।
📍 कार सवार युवक बांसी के सोनखर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
⚠️ स्थानीय लोग काफी आक्रोशित नजर आए।
🔧 फालूदा का ठेला पूरी तरह क्षतिग्रस्त।
👉 अधिक जानकारी व पुलिस कार्रवाई का इंतजार
