विश्व सेवा संघ संवाददाता

सिद्धार्थनगर।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पोषण समिति एवं जिला कन्वर्जेंस समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विगत माह की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी लाभार्थियों का शत-प्रतिशत फेस वेरिफिकेशन सुनिश्चित कराया जाए। विकास खण्ड डुमरियागंज की प्रगति संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभार्थियों को टेक होम राशन (टीएचआर) का समय से वितरण कराया जाए तथा वीएचएनडी दिवस पर पोषाहार का वितरण अनिवार्य रूप से हो।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास विभाग का डाटा एक समान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीएचआर प्लांट प्रतिदिन उत्पादन करें और उसकी नियमित निरीक्षण की व्यवस्था की जाए। वीएचएनडी दिवस पर गर्भवती महिलाओं एवं सैम-मैम बच्चों का विवरण दर्ज करने के लिए दोनों रजिस्टर पूर्ण रूप से भरने के निर्देश दिए।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रजिस्टर का एएनएम और आशा के रजिस्टर से मिलान करने पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने डाटा फीडिंग शत-प्रतिशत कराने, गर्भवती महिलाओं व बच्चों को समय से पोषाहार उपलब्ध कराने और पुष्टाहार वितरण में लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर वीएचएनडी दिवस के माध्यम से सैम-मैम बच्चों व गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। साथ ही यह भी कहा कि बुधवार और शनिवार को किसी भी दशा में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व मुख्य सेविका अवकाश पर नहीं जाएंगी।

बैठक में होम विजिट पोषण ट्रैकर की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को केंद्र स्तर पर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीसी मनरेगा संदीप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार सहित सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *