
विश्व सेवा संघ संवाददाता
जय प्रकाश त्रिपाठी
सिद्धार्थनगर। विकासखंड खुनियांव के ग्राम पंचायत ख खरा खखरी में शनिवार को सोशल ऑडिट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 के मनरेगा अंतर्गत कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
सोशल ऑडिट टीम के टीम लीडर बंशीधर मिश्रा एवं उनके साथियों ने ग्राम पंचायत के मनरेगा जॉब कार्ड धारकों और ग्रामीणों को मनरेगा की व्यवस्थाओं और नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मनरेगा मजदूरी 252 रुपये प्रतिदिन है।
कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शाहिद रिजवी ने कहा कि मनरेगा जॉब कार्ड 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों का ही बनाया जाता है। 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति से कार्य लेना कानूनन अपराध है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मनरेगा मजदूर को साल में 100 दिन का कार्य दिया जाना अनिवार्य है तथा कार्यस्थलों पर पेयजल की व्यवस्था रोजगार सेवक द्वारा कराई जाती है।
उन्होंने यह भी कहा कि जितने अच्छे तरीके से कच्चे कार्य (मिट्टी कार्य) होंगे, उतना ही ग्राम पंचायत को पक्के कार्यों का लाभ मिलेगा। मनरेगा से ग्रामीणों को रोजगार मिलने के साथ ही ग्राम पंचायत का विकास भी तेजी से होता है।
इस मौके पर ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक राजेंद्र यादव, ग्राम पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत की कुल जनसंख्या लगभग 3000 है, जिनमें से 350 जॉब कार्ड बनाए गए हैं और सक्रिय जॉब कार्डों की संख्या 150 है।
बैठक में शामिल ग्रामीणों—त्रिभुवन, इब्राहिम, शिवरतन, शंकर यादव, अमरजीत, राम प्रकाश, रंगराम, राम प्रसाद, मंगरे यादव, राममिलन, प्रमोद कुमार, दयाराम, अब्दुल मन्नान, प्रेमलाल, सुखदेव आदि ने कार्यक्रम का स्वागत किया।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।