विश्व सेवा संघ
संवाददाता
जय प्रकाश त्रिपाठी
इटवा- सिद्धार्थ नगर

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद के विकासखंड इटवा के अंतर्गत आने वाला खड़सरी उप स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में अनुकरणीय कार्य कर रहा है। यह केंद्र न केवल बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है, बल्कि “आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर” के विजन को जमीनी स्तर पर साकार भी कर रहा है।

इस केंद्र की कमान संभाल रही हैं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पिंकी चौहान, जिन्होंने वर्ष 2021 से ही अपने समर्पित कार्य के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में कई सकारात्मक बदलाव किए हैं। नियमित जांच, रोग निवारण, पोषण, परिवार नियोजन, टीकाकरण एवं स्वास्थ्य शिक्षा जैसे क्षेत्रों में उनका योगदान उल्लेखनीय है।

केंद्र में सहयोग देने वाले अन्य प्रमुख स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में शामिल हैं:

ANM जानकी जी – टीकाकरण एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में विशेष योगदान।

आशा कार्यकर्ता पुष्पा देवी – घर-घर जाकर जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू देवी, सुशीला देवी और राजेश्वरी – कुपोषण मुक्ति, बच्चों की देखभाल, एवं मातृ-पोषण पर लगातार काम कर रही हैं।

स्वास्थ्य केंद्र की दीवारों पर लगे जागरूकता पोस्टर, नियमित शिविर आयोजन और डिजिटल रिकॉर्डिंग सिस्टम इस केंद्र की आधुनिक सोच और व्यवस्थापन क्षमता को दर्शाते हैं। साथ ही “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान” जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन भी यहां देखा जा सकता है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस केंद्र के प्रयासों से अब उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शहर की ओर भागना नहीं पड़ता। दवाएं, परामर्श, जांच और आपातकालीन प्राथमिक उपचार अब गांव में ही उपलब्ध हो गया है।

खड़सरी उप स्वास्थ्य केंद्र आज स्वास्थ्य क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत बन चुका है, और यह सब संभव हुआ है इन समर्पित स्वास्थ्य कर्मियों के निरंतर प्रयासों से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *