बढ़नी डाक बंगले पर युवा पत्रकार प्रेस क्लब इकाई शोहरतगढ़ की मासिक बैठक हुई संपन्न –
प्रेस क्लब भवन निर्माण सहित विभिन्न बिंदुओं पर पत्रकारों ने की चर्चा-
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- गुरुवार को दिन में 2 बजे युवा पत्रकार प्रेस क्लब के संरक्षक एवं बढ़नी चेयरमैन सुनील अग्रहरि की अध्यक्षता में युवा पत्रकार प्रेस क्लब की मासिक बैठक बढ़नी स्थित डाक बंगले पर आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाई.जे.पी.सी. संरक्षक एवं बढ़नी चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा कि प्रेस क्लब भवन के लिए दो स्थानों पर भूमि का चयन किया गया है। संगठन पदाधिकारियों के निर्णय के बाद प्रेस क्लब भवन हेतु भूमि का फाइनल चयन कर लिया जाएगा जिससे कि भव्य तरीके से प्रेस क्लब का निर्माण हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी पत्रकार साथी एक दूसरे के पूरक हैं। यदि हमारी कहीं भी जरूरत पड़ती है तो मैं तन मन धन से मैं संगठन के लिए तैयार हूं। उन्होंने तहसील क्षेत्र के पत्रकारों को आश्वस्त किया कि पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब भवन भव्य रूप से बनेगा इसके लिए शासन से भी पत्राचार किया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सलमान हिंदी ने कहा कि सभी पत्रकारों को माह में एक बैठक करना अनिवार्य है, जिस पत्रकार साथी एक दूसरे से राय मशवरा आदि लेकर पत्रकार हित में बेहतर से बेहतर कार्य कर सकें। वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारों की मासिक बैठक में एक दूसरे से परिचित होने का अच्छा मौका मिलता है। श्याम देव यादव ने कहा कि एकता में शक्ति होता है और पत्रकारिता क्षेत्र में एक है तो नेक हैं कि कहावत चरित्रार्थ होती है। संगठन विस्तार एवं पत्रकार हित में मीटिंग आदि अनवरत चलना चाहिए। साथ ही बताया कि किसी भी संगठन को चलाने में अर्थ की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है।
कार्यक्रम को पत्रकार चंदालाल, सुग्रीम यादव, ओज़ैर खान, पीयूष सिंह, अर्जुन यादव, निजाम अंसारी, सरताज आलम, कमलेश मिश्रा ने संबोधित कर पत्रकार के हित एवं सुरक्षा सहित पत्रकारों के लेखन शैली पर विस्तृत चर्चा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में आए वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण पटवा ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से बढ़नी चेयरमैन सुनील अग्रहरि, सरताज आलम, श्रवण कुमार पटवा, धर्मेंद्र कुमार चौधरी, कमलेश मिश्रा, शैलेंद्र पाण्डेय, चंदालाल, सर्वेश कुमार खेतान, अर्जुन यादव, नागेंद्र विश्वकर्मा, हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा, राजेश चौधरी, अनिल कुमार, निजाम अंसारी, चंदन वर्मा, ओज़ैर खान, सलमान हिंदी, राकेश बाबा, इसरार हुसैन, सुग्रीम यादव, रमेश शुक्ला, श्यामदेव यादव, शिवरतन कन्नौजिया, नन्दलाल आजाद, पीयूष सिंह, अखिलेश सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
