*सरस्वती शिशु विद्या मंदिर खुनुवा में स्वच्छता कार्यक्रम का एसएसबी ने किया आयोजन*
विश्व सेवा संघ संवाददाता
शरदेंदु त्रिपाठी
शोहरतगढ़ 43वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी खुनुवा के जवानों द्वारा भारत नेपाल सीमा पर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर खुनुवा के प्रांगण में शुक्रवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित सरकारी स्कूलों व गांवों में स्वच्छता सामग्री का वितरण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक।सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा बार्डर की निगरानी करनें के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सीमाई क्षेत्र के गांवो के लोगों तक पहुंचने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।इसी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को खुनुवा बार्डर पर स्थित खुनुवा चौकी के 43वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें लोहटी से लेकर ककरहवा बार्डर तक के चयनित 14 प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ सीमाई क्षेत्र के ग्राम प्रधान व क्षेत्र के तमाम सम्भ्रांत व्यक्तियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 43वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान्डेंट आशा कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने आस पास एक अच्छा स्वच्छतापूर्ण वातावरण बनाने के लिए सबसे पहले अपने आस-पास की गन्दगी को साफ करना पड़ेगा। हमारा घर, गांव, स्कूल साफ सुथरा रहेगा तभी हमे एक अच्छा वातावरण मिलेगा। कार्यक्रम में विकास खण्ड शोहरतगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलीदापुर के ग्राम प्रधान पंकज चौबे ने लोगों को संबोधित करते हुए प्लास्टिक का उपयोग ना करने की सलाह दिये। अंकित राय ने साइबर क्राइम की जानकारी लोगों को दिये। कार्यक्रम के अन्त में 14 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता किट वितरण किया गया और बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों से कहा गया कि अपने आस पास के कचड़े को कूड़ा दान में ही डालें। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर खुनुवा के छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।इस दौरान एसएसबी के द्वितीय कमान्डेंट आशा कुमार, कस्टम निरीक्षक अक्षय यादव, भारतीय स्टेट बैंक खुनुवा शाखा खुनुवा के मैनेजर सुरेन्द्र कुमार शर्मा,साइबर सुरक्षा अंकित राय, एसएसबी सीमा चौकी खुनुवा प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर खुनुवा के प्रधानाचार्य बुद्धिसागर पाठक, ग्राम प्रधान बगहवा के गंगाधर मिश्रा, पंकज चौबे, वीरेंद्र जायसवाल,संजय,सूर्य कान्त व प्लान इण्डिया के अमन शर्मा के साथ एसएसबी के जवान व स्कूल के बच्चे व एसएसबी मौजूद रहे।
