एसएसबी ने ट्रैक्टर ट्राली पर लोड आम के 31 बोटा समेत वाहन चालक को किया गिरफ्तार
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी -50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डी कंपनी के जवानो द्वारा ट्राली पर लोड 31 बोटा आम बढ़नी लाते समय ट्रैक्टर चालक समेत बोटे को जब्त कर लिया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग इटवा के सुपुर्द कर दिया गया। 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डी कंपनी बढ़नी संवाद प्रभारी उमेश जाधव के अगवाई मे भारत नेपाल सीमा क्षेत्र मे तस्करो के विरुद्ध लगातार अभियान के तहत जवानो द्वारा मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल डी कंपनी के जवानो द्वारा ट्राली ट्रैक्टर पर लोड 31 हरे आम के बोटें को बढ़नी लाते समय पड़कर जप्त कर लिया गया। ट्रैक्टर चालक की पहचान दुबे पुत्र प्यार चौरसिया निवासी मानपुर थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली पर लोड लकड़ी चालक सहित अग्रिम कार्रवाई हेतु वन विभाग इटावा के सुपुर्द किया गया। बताया जाता है की आम के बोटे को बढ़नी आरा मशीन पर लाया जा रहा था । उक्त बरामदगी मे एसएसबी सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, सहायक उप निरीक्षक मृदुल सेन, आरक्षी आनंद यादव , कृष्णा मौर्या, बन रक्षक सन्तोष कुमार रहे।