विश्व सेवा संघ, संवाददाता
लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व पर अजमानी पब्लिक स्कूल में ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत विद्यालय परिवार ने स्वदेशी अपनाने के आह्वान को सार्थक रूप देने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक गुरजीत अजमानी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ को स्वदेशी के महत्व को समझाते हुए यह संकल्प दिलवाया कि वे दीपावली के उत्सव में देश में निर्मित वस्तुओं जैसे दीये, मोमबत्तियां, झालरें, सजावट सामग्री एवं उपहार को ही प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं खरीदना केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि हमारे देश के कारीगरों, शिल्पकारों, कुम्हारों एवं स्थानीय व्यापारियों के परिश्रम का सम्मान है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गुरजीत अजमानी, प्रधानाचार्या डॉ. मंजू पाठक एवं समन्वयक रेशू त्रिवेदी ने बच्चों के साथ बाजार जाकर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों को उपहार दिए।