अनुष्का और गायत्री का प्रादेशिक स्कूली टीम में चयन होने पर लोगों में खुशी की लहर
विश्व सेवा संघ संवाददाता
बढ़नी- नगर पंचायत बढनी निवासिनी कुo अनुष्का और गायत्री 6 से 10 नवंबर तक होने वाली अखिल भारतीय स्कूली वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी । उक्त चयन 15 से 19 अक्टूबर को सम्पन्न हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर हुआ है । उक्त दोनों खिलाड़ी गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कालेज बढनी की छात्रा रह चुकी हैं। वर्तमान में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर में कच्छा 10 की छात्रा हैं। इनके चयन पर गोरखपुर के कोच मुकेश सिंह , रीवा शाही , गांधी आदर्श इंटर कॉलेज बढनी के प्रबंधक कुणाल प्रताप शाह ,कोच शम्भू नाथ गुप्ता,जागृति स्पोर्टिंग क्लब बढनी के मोहम्मद इब्राहिम , अकिल अहमद ,,मुन्नू,करम हुसेन इदरीसी,ओमकार गुप्ता, निज़ाम अहमद, पूर्व सभासद श्याम देव यादव,राजकुमारअग्रहरि,संजय जायसवाल,अजयप्रताप गुप्ता, विनय शर्मा , असलम खान , नेशनल एनाउंसर जुग्गी राम राही, सगीर अहमद, कु0 रिया श्रीवास्तव आदि ने हर्ष वयक्त कर बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *