विधायक की शिकायत के बाद बढ़नी स्वास्थ्य केंद्र पर कराई गई वाल पेंटिंग, पीएचसी में धनउगाही व बाहरी दवा लिखने वाले डॉक्टर पर होगी कार्रवाई- सीएमओ
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- ज्यादातर सरकारी भवनों की दीवार पर लिखा है होता है कि दलाल प्रवेश वर्जित है, फिर भी हर जगह दलालों की भरमार लगी रहती है।दलालों के माध्यम से बाहरी दवा लिखे जाने एवं मरीजों से जांच व दवा के नाम पर धन की मांग करने को लेकर बढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चर्चा में बना है।
जिसको लेकर रविवार को विधायक विनय वर्मा ने मुख्य सीएमओ डा0 रजत कुमार चौरसिया से बातचीत कर तत्काल रोक लगाने की बात कही। विधायक के निर्देश के बाद स्वास्थ्य महकमा तत्काल हरकत में आ गया और वाल पेंटिंग कराते हुए अस्पताल की दीवारों पर सभी दवाओं और जांच के नि:शुल्क होने की सूचना लिखवाई।
वहीं यह भी लिखा लिखा गया कि पीएचसी परिसर में दलालों का प्रवेश वर्जित है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सारी दवाएं निःशुल्क मिलती है। कोई भी दलाल या चिकित्सक बाहरी दवा खरीदने, लिखने की बात कहता है तो तो मरीज या परिजन तुरन्त डीएम, सीएमओ और प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नम्बर पर शिकायत दर्ज करायें।
इसके अलावा यह भी लिखवाया कि अगर कोई भी व्यक्ति मरीजों से किसी भी प्रकार के धन की मांग करता है, तो मरीज या परिजन तुरन्त डीएम, सीएमओ और अधीक्षक को सूचित करें। विधायक ने बताया कि पीएचसी में दलालों के माध्यम से बाहरी दवाएं लिखे जाने एवं मरीजों के शोषण की शिकायत मिलने पर सीएमओ से अवगत कराया गया है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अविनाश चौधरी ने बताया कि अस्पतालों में दलालों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित है। चिकित्सकों को बाहरी दवा लिखने पर मनाही है।