विश्व सेवा संघ, न्यूज टीम
बांसी: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और बालिका दिवस पर महिलाओं को सम्मानित सिद्धार्थनगर के लोहिया कलां भवन में किया गया। राजा जय प्रताप सिंह बांसी विधायक, विनय वर्मा शोहरतगढ़ विधायक और जनपद सिद्धार्थनगर के मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार IAS द्वारा विद्युत सखी रुकसार बानो को सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि 35 दिन में रुकसार द्वारा 2381कनजुमर को ots का लाभ मिला। रुकसार ने बताया कि मेरा द्वारा कुल वसुली विधुत विभाग में 1,93,23,744 हुआ था। कुल वित्तीय वर्ष 2024 से आज तक की वसुली 3,98,10,24 रु की गई है।
