विश्व सेवा संघ, संवादसूत्र
लखीमपुर खीरी – निघासन तहसील क्षेत्र में बेलरायां से डांगा गांव तक बनाई जा रही नई सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण के तुरंत बाद ही इसकी सतह उखड़ने लगी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सड़क में तारकोल की मात्रा कम होने के कारण यह क्षतिग्रस्त हो रही है। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़क का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के JE आर के नागर से संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
निघासन एसडीएम राजीव निगम ने कहा कि ग्रामीणों से लिखित शिकायत मिलने पर टीम बनाकर जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने मौखिक रूप से सड़क निर्माण में अनियमितता की सूचना दी है। यह सड़क लाखों रुपए की लागत से बनाई जा रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं।