विश्व सेवा संघ,संवाददाता आदिल अली
जिलाधिकारी से शिकायत के आदेश पर पहुंची स्वास्थ विभाग टीम
लखीमपुर खीरी – पूरा मामला लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन मझगई थाना के गांव कस्बा बम्हनपुर का है।
जहां
जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बम्हनपुर में संचालित एक अवैध अस्पताल पर छापेमारी कर एक महिला का गैरकानूनी तरीके से गर्भपात कराते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से अस्पताल संचालक फरार हो गया, जबकि चार महिलाओं को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया है।
अवैध अस्पताल संचालन की शिकायत बम्हनपुर निवासिनी यशोदा पत्नी संतोष कुमार ने डीएम लखीमपुर खीरी से की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि मोहन गुप्ता व डिप्टी सीएमओ लालजी पासी के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार को बम्हनपुर स्थित अवैध अस्पताल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान एक महिला का अवैध रूप से गर्भपात किया जा रहा था। मौके से एक संचालक फरार हो गया, जबकि चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। गर्भपात कराई जा रही मरीज को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी निघासन भेजा गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार की ओर से मझगईं पुलिस को तहरीर देकर चारों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया। टीम में सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार, विजय कुमार वर्मा, सीएचओ विजया लक्ष्मी, एएनएम ऊषा पाल सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य टीम मौजूद रही। वहीं पुलिस टीम में दरोगा मोहम्मद मुस्ताक, दीवान महेंद्र यादव और कांस्टेबल हिमांशु शामिल रहे। एसीएमओ डॉ. रवि मोहन गुप्ता ने बताया कि डीएम के निर्देश पर छापेमारी की गई थी। एक महिला का अवैध गर्भपात होते पाया गया। चारों महिलाओं को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। वहीं फरार संचालक की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है