*स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ रैली निकाल कर किया जागरुक*
विश्व सेवा संघ संवाददाता
शरदेन्दु त्रिपाठी
शोहरतगढ़- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह व समूह सखी की सीमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महिलाओं ने गुरुवार को विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत लेदवा में रैली निकालकर लोगों को हिंसा के प्रति जागरूक किया गया रैली कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा से निकलकर पूरे लेदवा गांव में भ्रमण किया।समूह सखी सीमा श्रीवास्तव ने कहा कि हिंसा हर रूप में गलत है। हिंसा से डराना, धमकाना, छेड़छाड़ करना, पीछा करना, आपत्ति जनक तरीके से टिप्पणी करना, शारीरिक यातना देना,यौन संबंध के लिए मजबूर करना और मानसिक रूप से परेशान करना हिंसा की श्रेणी में आता है सीमा पासवान ने कहा कि लोगों को जागरूक करके इस पर काबू पाया जा सकता है। संगठन जेंडर रिसोर्स सेंटर या पुलिस को भी सूचना अवश्य दें ताकि पीड़ित के साथ न्याय हो सके।इस दौरान अमरेश कुमार, शशि यादव, राकेश राज,समूह सखी सीमा श्रीवास्तव,सहीदुननिशा,कमरुननिशा,केवल पाती, अनीता गिरी, सीमा पासवान, राधिका देवी, शीला,इन्द्रावती, सुनीता आदि लोग मौजूद रहे।

 
                     
 