जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के सम्मानित हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण

विश्व सेवा संघ संवाददाता

अर्जुन यादव

बढ़नी- नगर पंचायत शोहरतगढ़ के कस्बा क्षेत्र में बहु प्रतिक्षित हॉस्पिटल डा0 सुनीता जायसवाल मेमोरियल हॉस्पिटल सुपर मल्टी स्पेशलिटी एण्ड ड्रामा सेन्टर का भव्य उद्घाटन सोमवार को धूमधाम से किया गया है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के प्रबन्धक डॉ0 सुशान्त कुमार जायसवाल ने बताया कि नवनिर्मित डॉ0 सुनीता जायसवाल मेमोरियल हॉस्पिटल सुपर मल्टी स्पेशलिटी एण्ड ड्रामा सेन्टर का भव्य उद्घाटन उनकी माता श्रीमती लालपरी जायसवाल के कर कमलों द्वारा किया गया है। साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल की विशेषता को बताते हुए कहा की एक ही परिसर में पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउण्ड, एक्स-रे, सीटी स्कैन, आईसीयू/एनआईसीयू, डायलिसिस, वेंटीलेटर, एम्बुलेंस आदि की बेहतर सुविधा मरीजों को दी जायेगी। ऐसी व्यवस्था बनाई गयी है कि मशहूर डाक्टरों की उपलब्धता सहित एक ही परिसर में लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

बताते चले कि हॉस्पिटल के उद्घाटन से पूर्व बीते 1 मार्च से ही हॉस्पिटल परिसर में श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां यजमान श्रीमती किरन गुप्ता एवं डॉ0 सुशान्त कुमार जायसवाल, तेजस्व जायसवाल व माता लालपरी जायसवाल एवं परिजनों समेत सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ 10 मार्च को प्रसाद वितरण के साथ पूर्ण हुआ और सोमवार के दिन हॉस्पिटल का भव्य उद्धघाटन किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र की सम्मानित जनों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया गया है।

इस दौरान जिला पंचायत जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र प्रताप सिंह, सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव, समाजसेवी श्याम जायसवाल, चेयरमैन उमा अग्रवाल, श्रवण जायसवाल, पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी, राजीव मिश्रा, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, संतोष पासवान, रमेश मणि त्रिपाठी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, शैलेन्द्र कौशल, सौरभ गुप्ता, शिवशंकर चौधरी, रामदास, जगजीवन प्रसाद , वीरेन्द्र जायसवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *