विश्व सेवा संघ दैनिक हिन्दी समाचार-पत्र
संवाददाता अभय पाण्डेय
पेड़ की डाल से लटके मिले लड़का और लड़की के शव। मौके पर भीड़ जमा।
लखीमपुर खीरी – जनपद लखीमपुर खीरी के मैलनी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सौंखिया के ग्राम छत्तीपुर राजा के निवासी कमलेश कुमार(25) पुत्र आसाराम और छत्तीपुर निवासी युवती राधा पुत्री रामविलास ने अपने गाँव के पड़ोस के बाग मे जाकर एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी| बताया जा रहा है की कुछ ग्रामवासियों उस बाग के गुजर रहे थे तभी ये युवक और युवती पेड़ की डाल पर लटक रहे ये देख कर उनकी पहचान करके इनके घर वालों को सूचना दी गई जिसके बाद घर में कोहराम मच गया और जिसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूछताछ की जा रही है|
गाँव वालों के द्वारा बताया जा रहा है की ये मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।