बच्चों को नजदीकी स्कूल में दाखिला कराया जायेगा
विश्व सेवा संघ, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। इटवा क्षेत्र के श्यामराजी हाई स्कूल में फीस न जमा कर पाने वाले सैकड़ों छात्रों को स्कूल से निकाल दिया गया था छात्रों को भारी दोपहरी में घंटों गेट के बाहर बैठे देखे गए थे विडियो बनाते समय छात्र शर्म के मारे अपने मूंह छिपा लिए थे। सिद्धार्थ नगर के डी एम ने इसे तुरंत संज्ञान में लिया और तत्काल ही जाँच के आदेश जारी कर दिए। आदेश मिलते ही प्रशासनिक अमला तेजी से श्यामराजी हाई स्कूल कि जांच करते हुवे स्कूल प्रबंधन और छात्रों के अलग अलग बयान दर्ज करते हुवे हाथों हाथ अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आज दोपहर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एस डी एम इटवा के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी विद्यालय को सील कर दिया। वहीं विद्यालय के प्रबन्धक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गयी है। जिसकी जांच हो रही है । श्यामराजी हाई स्कूल के साथ सील की कार्यवाही से स्कूल संचालन कर्ताओं में खलबली मच गयी है। प्रशासनिक अधिकारीयों ने बताया कि विद्यालय के बच्चों को नजदीकी स्कूलों में दाखिला कराया जायेगा। वायरल विडियो में देखा जा सकता है कि छात्र और उनके अभिभावक विद्यालय परिसर के बाहर खड़े हैं और प्रवेश करने से उन्हें रोका जा रहा है। कई छात्रों की आंखों में आंसू हैं और वे निराश नजर आ रहे हैं। इससे छात्रों का मोरल डाउन हुवा बच्चे शर्म से अपने चेहरे छूपाये हुवे थे। उन्हें हीन भावना का शिकार होना पड़ा।इस घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन की कड़ी आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि बिना वैकल्पिक समाधान या अभिभावकों से संवाद किए, बच्चों को इस तरह से निष्कासित करना अनुचित है। इस बीच, यह वीडियो प्रशासनिक अधिकारियों की नजर में भी आ चुका है, और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है, और लोग इसमें बच्चों के प्रति सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं।