सांसद पाल ने दिपावली पर्व पर बढ़नी नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों को वस्त्र तथा मिष्ठान किया वितरण –
मेरा रिश्ता सांसद और वोटर का नही, बल्कि मैं बढ़नी का बेटा हुं – सांसद जगदंबिका पाल
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- मेरा रिश्ता बढ़नी से सांसद और वोटर का नहीं है बल्कि मै बढ़नी का बेटा हूं । उक्त बातें नगर पंचायत में आयोजित दीपावली के शुभ अवसर पर सफाई कर्मचारियों को मिष्ठान अथवा वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल में ने कही। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पाल ने कहा कि जब तक मेरी जिंदगी है , तब तक मेरा रिश्ता नगर पंचायत बढ़नी से निरंतर इसी प्रकार बना रहेगा । और मैं चाहता हूं कि नगर पंचायत जमीन उपलब्ध करवा दे, जिस पर भारत सरकार से पैसा लाकर भारत नेपाल मैत्री भवन का निर्माण करवा दूं, और बढ़नी रेलवे स्टेशन से चारों महानगरों को जोड़ने वाली ट्रेनों का संचालन रेल मंत्री को लाकर उद्घाटन करवा दूं। कार्यक्रम को सभासद सतीश शर्मा व अन्य लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में नगर पंचायत सुनील अग्रहरि व उपस्थित सभासदों द्वारा सांसद को माल्या अर्पण कर सम्मान दिया गया।
इस दौरान केपी सिंह, कन्हैया मित्तल, राजेंद्र पांडे, पद्माकर शुक्ला, अधिशासी अधिकारी अजय कुमार, पिंटू मौर्य, अनिल अग्रहरि, संतोष मौर्य, दुर्गा राय, नर्वदेश्वर मणि, रजीउद्दीन, अनिल अग्रहरि, निजाम अहमद, श्री निवास मिश्र, सहित आदि लोग मौजूद रहे।
