विश्व सेवा संघ, संवाददाता

डीएम की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण करें अफसर : डीएम

लखीमपुर खीरी – निघासन तहसील का सभागार सोमवार को केवल शिकायतों के समाधान का मंच नहीं रहा, बल्कि वह दिन जरूरतमंदों की उम्मीदों, मुस्कान और आत्मनिर्भरता की कहानी बन गया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, विधायक शशांक वर्मा और एसपी संकल्प शर्मा ने जहां गंभीरता से फरियादियों की बात सुनी और अधिकारियों को निष्पक्ष, समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए, वहीं दूसरी ओर आशियाने की चाबी और रोजगार के साधन सौंपकर कई परिवारों के सपनों को साकार कर दिया।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और विधायक निघासन शशांक वर्मा, एसपी संकल्प शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनशिकायतों की निष्पक्ष जांच कर समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में जनसमस्याओं का समाधान सर्वोपरि है। गरीब और जरूरतमंदों की समस्याओं का संवेदनशीलता से तुरंत समाधान करें और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। शिकायतकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान कर संतोषजनक निस्तारण करें। भूमि विवाद में राजस्व-पुलिस टीम संयुक्त कार्रवाई करे। किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर योजनाओं की भी सौगात दी गई। डीएम ने यह भी चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 147 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 89, पुलिस 29, विकास 10, सिंचाई चार, आपूर्ति 03, वन, नगर निकाय, विद्युत, बैंक 02-02, जल निगम, उपनिबंधक, पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार की एक-एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया। इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एसडीएम राजीव कुमार निगम, सीओ महक शर्मा, पीडी एसएन चौरसिया सहित जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे।

“छत भी मिली, रोज़गार की राह भी खुली” डीएम व विधायक ने दी खुशियों की चाबी
तहसील निघासन के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आज कई परिवारों के सपनों को पंख मिले। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, विधायक शशांक वर्मा व एसपी संकल्प शर्मा ने लाभार्थियों रीता यादव, किस्मत जहां, तसलेमा खातून, माया देवी और शांति देवी को नई जिंदगी की चाबी सौंपी। सिर्फ छत ही नहीं, रोज़गार का साधन भी मिला ग्राम उद्योग विभाग की टूल किट योजना के अंतर्गत वंदना और आरती को निःशुल्क दोना-पत्तल मशीनें प्रदान की गईं, जिससे वे स्वावलंबन की राह पर कदम बढ़ा सकें।

हरियाली के संदेश संग जनसुनवाई की शुरुआत तहसील निघासन में जनसुनवाई से पूर्व जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने एसडीएम राजीव कुमार निगम के साथ तहसील परिसर स्थित पौध वाटिका में सिंदूर का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

By Reporter

"चाटुकारिता नहीं पत्रकारिता ✍️✍️"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *