किसान सिर्फ अन्न उगाता नहीं है, वह आत्मा से धरती को सींचता है-विधायक

विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

शोहरतगढ़ – तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरैनिया, तप्पा डाबरा, परगना नौगढ़ स्थित पंचायत भवन मेंमाननीय मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत चेक वितरण शिविर कार्यक्रम में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।इस शिविर में ग्राम नकाही व बरैनिया के कुल 110 कृषक भाई-बहनों को अपने हाथों से राहत राशि प्रदान किया, जिनकी मेहनत की फसलें हाल ही में अग्निकांड की चपेट में आकर जल गई थीं।विधायक विनय वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि किसान सिर्फ अन्न उगाता नहीं, वह आत्मा से धरती को सींचता है।उसकी मेहनत में हमारे देश की साँसें बसती हैं। उसके खेतों की राख भी हमें उसके संघर्ष की तपिश महसूस कराती हैयह सहायता उस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती जो उन्हें हुआ है,लेकिन यह एक संकल्प है — कि हम संकट की घड़ी में अपने अन्नदाताओं के साथ खड़े हैं,उनके आत्मबल को मजबूत करने का प्रयास है।सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास – यही हमारा मूल मंत्र है।बिना जाति-धर्म देखे, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने हर किसान को समान रूप से सम्मान और सहायता प्रदान की।यहाँ जातिवाद की नहीं, जमात (जनता) की राजनीति होती है – जहाँ सब हमारे लिए समान हैं। हम न धर्म में भेद करते हैं, न जाति में – हमारा धर्म है जनसेवा, हमारा वचन है न्याय।डबल इंजन की सरकार – माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी औरमाननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में – हर संभव तरीके से किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर शोहरतगढ़ के उपजिलाधिकारी (SDM) राहुल सिंह एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *