nagar panchayat badhni

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू नव वर्ष चैत शुक्ला प्रतिपदा के उपलक्ष्य में पथ संचलन निकाला गया

बढ़नी : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू नव वर्ष चैत शुक्ला प्रतिपदा के उपलक्ष्य में पथ संचलन निकाला गया। सरस्वती शिशु मंदिर से लेकर पुलिस चौकी होते हुए से नो मेंस लैंड, गोला बाजार पोस्ट -ऑफिस रोड से माल गोदाम, बैंक रोड से होते हुए किया गयाl

लोगों ने बड़े उत्साह से भारत माता की जय, हिन्दू नव वर्ष मंगलमय हो तथा वन्दे मातरम के नारे लगाए, कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की गयी एवं जलपान की व्यवस्था रही। जिला संचालक गोकुल चंद गोयल, खंड संचालक अजय जायसवाल तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में हिन्दू नव वर्ष की विशेषता एवं संघ के 100 साल पूरे होने पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर नगर कार्यवाहा सचिन गोयल,नगर संचालक सुरेश , खंड कार्यवाह डॉ राजन उपाध्याय, बजरंग दल के विभाग संयोजक अजय प्रताप यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरी, भाजपा जिला उपाध्यक्षविनीत कमलापुरी, विश्व हिन्द परिषद के शिवाजी , संजय मित्तल, सत्यप्रकाश द्विवेदी,अमित मिश्रा , कौशल,आशा विश्वकर्मा, मनीष तिवारी, अखिलेश मधेशिया, विद्यालय समिति के संतोष गुप्ता गोपाल मित्तल, गुलाब अग्रवाल, मित्र राष्ट्र नेपाल के मनोज कानोडीया, रंजन कानोडिया,नन्द, किशोर शर्मा, अजय गुप्ता, रमेश मौर्या, धर्मेंद्र मिश्रा अभिषेक यादव, समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *