rovarsh

विश्व सेवा संघ, न्यूज टीम

शोहरतगढ़ /शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में चल रहे बी0 एड0 अनिवार्य स्काउट गाइड प्रशिक्षु प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ रोवर्स रेंजर्स का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण

शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ के प्राचार्य प्रोo अरविन्द कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ध्वजारोहण किया तत्पश्चात उद्घाटन सत्र में माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए तथा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण किया तत्पश्चात एन सी सी प्रभारी मेजर मुकेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण किया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण से सभी विषम परिस्थितियों में सेवा कार्य करने हेतु तत्काल तत्पर रहने का प्रशिक्षण हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षण दे रहे अमित कुमार शुक्ल, अर्चना वर्मा, राजू मौर्य ने स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों से संबंधित जानकारियां दी एवं प्रशिक्षित किया ।

इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ प्रवीण कुमार ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से डॉo विनोद कुमार सिंह डॉo अमित कुमार सिंह डॉo अरविंद कुमार सिंह,डॉo रामकिशोर सिंह,डॉ अजय कुमार सिंह डॉ सत्यनारायण दास, रमेश कुमार, डॉo उमाशंकर यादव जी उपस्थित रहे।दल लीडर ऋतुराज मणि त्रिपाठी,कम्पनी कमांडर सपना त्रिपाठी, रेंजर्स शुभ लक्ष्मी, श्वेता मिश्रा, अर्चिता रावत,सूर्या द्विवेदी आदि प्रतिभागी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *