विश्व सेवा संघ
लोटन। सिद्धार्थनगर के लोटन ब्लॉक में सिकरी से गढमोर रास्ता महथावल को जाती है। यह रास्ता खराब होने से आवागमन प्रभावित हो रहा है।राजिंदर, सुनील, बीरेन्द्र, आदि लोगों ने बताया कि रास्ता बहोत खराब होने के कारण लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत होती है। विधायक, सांसद व प्रधान कोइ भी ध्यान नहीं देता है। हम सभी प्रशासन से अनुरोध करते है कि इस सड़क को सही करा दें।