पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ किया निरीक्षण
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ गोरखपुर-आनन्दनगर-बढ़नी-गोण्डा रेलखण्ड के मध्य विंडो ट्रेलिंग तथा उक्त खण्ड पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत चल रही विकासपरक परियोजनाओं एवं यात्री सुविधाओं संबंधित कार्याे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के अन्त में बढ़नी रेलवे स्टेशन पहुॅचने पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत स्टेशन भवन के सौंदर्यीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण कार्यों के साथ कार्य की प्रगति का अवलोकन किया। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा बढ़नी स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं और मालभाड़ा परिवहन की प्रगति जानकारी प्राप्त की।


अपने निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक ने उक्त रेल खण्ड के मध्य ट्रैक बैलास्ट, ओवरहेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट, कॉशन आर्डर एवं ट्रैक फिटिंग, स्टेशन भवन, पॉइंट एवं क्रॉसिंग, सिग्नल, कर्व तथा पुलों का संरक्षा निरीक्षण किया तथा रेलवे की कार्यक्षमता में और अधिक बढ़ोत्तरी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने उक्त खण्ड पर ट्रेनों की समयपालनता, यात्री सुविधाओं, संरक्षा और सुरक्षा के स्तर पर जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य), वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम), वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी/गोरखपुर, मंडल इंजीनियर/मुख्यालय, एक्ज़ीक्यूटिव इंजीनियर/गतिशक्ति एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *