बिना अवकाश के शिक्षिका शैल कुमारी रही अनुपस्थित, अध्यापकों की उदासीनता से बच्चों का भविष्य हुआ अंधकारमय
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलगहिया के टोला मिश्रोलिया में स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रोलिया में कक्षा 6,7,8 में बच्चों का नामांकन व उपस्थिति बेहद कम व चिंताजनक है।शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे पहुंची मीडिया टीम को जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य मुदस्सिर हुसैन ने बताया कि इस विद्यालय में अभी तक कुल 23 बच्चों का नामांकन हुआ है। और आज कक्षा 6 में कोई बच्चा पढ़ने नहीं आया है। कक्षा 7 में छः बच्चे व कक्षा 8 में पांच बच्चों की हाजिरी लगाई गई है। जबकि मौके पर कुल आठ बच्चे ही उपस्थित रहे।उन्होंने बताया कि यह कंपोजिट विद्यालय है। जिसमें कुल पांच अध्यापकों की तैनाती है। जिसमें आज सहायक अध्यापक बुद्धिराम, विवेक कुमार, व शिक्षा मित्र रामदेव यादव उपस्थित हैं। और एक महिला शिक्षिका शैल कुमारी जो शिक्षा मित्र हैं,वह अनुपस्थित है।

जबकि सूत्रों की मानें तो वह अक्सर विद्यालय में उपस्थित नहीं रहती है जो एक बड़ा सवाल है। और सरकारी विद्यालयों में तैनात किसी भी अधिकारी कर्मचारी के बच्चे सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ते है। सरकारी स्कूलों में सिर्फ गरीब परिवार के बच्चे ही पढ़ने के लिए आते हैं। शायद इसीलिए सरकारी स्कूलों की स्थिति और दयनीय होती जा रही है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके लिए दिशानिर्देश जारी किया था। जिसका पालन करवाने में शासन प्रशासन विफल होता जा रहा है। विद्यालय भवन भी जर्जर अवस्था में है और जगह-जगह गंदगी घास फूस व टूटे फ़ूटे बेंच पड़े हुए हैं। साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं रहती है। जो चिंताजनक है।उक्त संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है।इसकी जांच कराई जायेगी और जो भी उचित कार्रवाई होती है की जायेगी।