विश्व सेवा संघ, संवाददाता
सीतापुर – जनपद सीतापुर के रहने वाले पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड मामले का पुलिस खुलासा किया और बताया कि कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी इस हत्याकांड मामले का मास्टरमाइंड है। और मिश्रिख के अटवा गांव के रहने वाले शूटर ने राघवेंद्र बाजपेई की गोली मार कर हत्या की थी।
बताया जा रहा है कि राघवेंद्र ने मंदिर के पुजारी शिवनंद बाबा उर्फ विकास राठौर को एक बच्चे का कुकर्म करते हुए देख लिए था। जिसके बाद पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई ने इस मामले को अखबार छापने की बात कही पुजारी ने अपनी प्रतिष्ठा बचाए रखने के लिए मर्डर की प्लानिंग बनाई और उसने शूटरों को 4 लाख रूपये देकर हत्या करा दी।

यूपी के जिला सीतापुर में 8 मार्च को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या की गुत्थी को आखिरकार 34 दिन बाद पुलिस ने सुलझा दी। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल पांच आरोपियों की पहचान कर ली है।
जिसमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें एक मंदिर का पुजारी विकास राठौर उर्फ शिवनंद बाबा भी शामिल है।
पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या को अंजाम देने वाले दो शूटर अब भी फरार है जिन्हें पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की कुल दस टीमें नोएडा व आसपास के इलाकों में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने हत्यारों के सिर पर 25-25 हजार का ईनाम भी रखा है।