ढेबरुआ पुलिस ने चोरी के माल समेत चार अभियुक्तों को किया गिरफतार , एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से मिली सफलता
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी – ढेबरुआ थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर एसओजी टीम व ढेबरुआ पुलिस के संयुक्त प्रयास से बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस के मुताबिक वादी मुकदमा राघवेन्द्र प्रताप पुत्र स्व0 परमात्मा प्रसाद मिश्रा साकिन अहिरौला थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर के ससुराल वार्ड नं0 03 लोहियानगर बढ़नी के घर से चोरी गये माल से सम्बन्धित वांछित 04 नफर अभियुक्तगण मय माल के थाना ढेबरुआ पुलिस को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता मिली
क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ के कुशल पर्वेक्षण में एवं गौरव सिंह थाना प्रभारी ढेबरुआ के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियान के तहत ढेबरुआ थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 118/2025 नफर वांछित अभियुक्तगण को मय चोरी गया बरामदशुदा माल के ग्राम दुधवनिया बुजुर्ग कब्रिस्तान के पास से शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है । इन लोगों के खिलाफ जनपद के अन्य कई थानों में मामला दर्ज था, जिसके संबंध पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण का विवरण
1- अनिल चौधरी S/O दुर्गा प्रसाद चौधरी R/O अम्बेडकर नगर थाना कृष्णानगर जनपद कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल उम्र करीब 20 वर्ष ।
2.कलीम अहमद पुत्र वसीम रअहमद सा0 वार्ड न0 1 अम्बेडकर नगर नगर पंचायत बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 23 वर्ष ।
3.मोनू चौधरी पुत्र मंगरे चौधरी सा0 वार्ड न0 3 झण्डे नगर थाना कृष्णानगर जनपद कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल उम्र करीब 20 वर्ष ।
4.विवेक चतुर्वेदी पुत्र प्रदीप चतुर्वेती सा0 कल्लन डीहवा वार्ड न0 7 नगर पंचायत बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 23 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः उ0नि0 श्री अनिरुद्ध सिंह – चौकी इंचार्ज बढ़नी
उ0नि0 श्री जीवन त्रिपाठी, हे0का0 अदनान शेख ,हे0का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह , का0 मनीष चौधरी,अर्जुन यादव आदि लोग शामिल रहे।
बरामदगी का विवरण-
- पुराना बीछुआ चादी का 15 जोडी 30 पीस, 2. पुराना बीछुआ चादी का 15 जोडी 30 पीस, 3. नथिया सोने का एक पीस छोटा, 4. चादी का कडा 2 अदद, 5. पायल नया चादी 04 पीस, 6. बिछुया नया चादी का 43 जोडी 86 पीस, 7. लाकेट सोने का 01 पीस, 8. चादी का कटोरा 05 अदद, 9. चन्द्रमा चादी का 13 पीस, 10. विष्णु मुर्ती सोने का छोटा साईज 09 पीस, 11. सोने का नया लाल गुरिया के साथ एक छोटा लाकेट, 12. पुराना पायल चादी का एक जोडी, आदि कई तरह के सोने चांदी के जेवरात व मोबाइल समेत करीब बीस हजार नगदी बरामद करने में सफलता हासिल की है।