विश्व सेवा संघ, संवाददाता
शरदेन्दु त्रिपाठी
शोहरतगढ़। नगर पंचायत शोहरतगढ़ के पीएमश्री कम्पोजिट उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय शोहरतगढ़ में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने किया। विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, टन टन टन घण्टी बजी, स्कूल हमें पुकारे, जलवा, सोशल मीडिया का दुष्परिणाम व राम आयेंगें आदि कार्यक्रम ने लोगों को प्रभावित किया।
नगर अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने कहा कि अभिभावकों एवं शिक्षक सभी के सहयोग से विद्यालय की पठन पाठन व्यवस्था बेहतर हो सकती है अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों को पढ़ने के लिए निरंतर स्कूल जरूर भेजें शिक्षकों को अपने जिम्मेदारी का निर्माण करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी होगी।खंड शिक्षा अधिकारी संतोष शुक्ला ने बच्चों को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
खेल, क्विज, निबंध, कला सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को नगर पंचायत अध्यक्ष व बीइओ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान नपं अध्यक्ष उमा अग्रवाल, बीडीओ संतोष कुमार शुक्ला, प्रधानाध्यापक मोहम्मद रफीक,एसआरजी अंशुमान सिंह, लालजी यादव, एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह, मनोज यादव, कल्पना, परमानंद श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, शैलेंद्र कुमार, शिवकुमार, यशपाल, भूमिका, शिखा श्रीवास्तव व अमित चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।