विधायक विनय वर्मा ने पीड़ित किसानों को जल्द फसल मुआवजा दिलाये जाने का दिया निर्देश
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़़ के विभिन्न क्षेत्रों में बीते दिनों खेत में तैयार गेहूं की फसल में आग लग जाने पर खेतों में तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी थी। जिसको लेकर विधायक विनय वर्मा ने एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह से वार्ता किया। जिसको संज्ञान में लेकर एसडीएम ने कहा कि आग लगने से जिन किसानों का फसल राख हो गयी है, सर्वे रिपोर्ट मिल जाने पर सहायता राशि वितरित की जायेगी। विधायक ने कहा कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बजहा के 05, पिकौरा के 06, मदरहिया के 26, भैसहवा के 04 किसानों सहित 41 पीड़ित किसानों को सहायता राशि वितरित की जायेगी। राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि पिछले दिनों जिन गांवों में आग लगने से किसान के गेहूं का फसल जल गयी है, अविलम्ब सर्वे रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दें। ताकि किसानों को अविलम्ब सहायता राशि दिलायी जा सकें।
