Oplus_0

विश्व सेवा संघ, संवाददाता

सिद्धार्थनगर। विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर नौगढ़ ब्लॉक के उत्कृष्ट शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।ये सम्मान उनको दिया गया ,जिन्होंने अपने विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।पत्रकार एकता संघ सिद्धार्थ नगर के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने की।सभा का संचालन सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने किया। सम्मान समारोह में विभिन्न शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने अपने अनुभव साझा किया। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने उपस्थित शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया ,और प्रेरक वार्ता की ,उन्होंने कहा कि इसराइल देश के समाचार पत्रों में शिक्षा के संबंधित एवं अच्छी और प्रेरणादायक समाचार पहले पेज पर आती हैं ,उसके बाद बाकी खबरे आती हैं ,इससे सकारात्मकता का संचार होता है और देश आगे जाता है।उन्होंने शिक्षकों से कहा कि शिक्षक का कर्तव्य केवल साक्षर बनाना नहीं है बल्कि इंसान को शिक्षित करना है और इस लायक बनाना है कि वो समाज को प्रगति के पथ पर ले जाए। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बहुत अच्छी बात कही है ,यदि आगे कही मैं पत्रकार और संपादक के बैठक में जाऊंगा तो अवश्य ये कहूंगा कि शिक्षा से संबंधित एवं सकारात्मक समाचार ही पहले या दूसरे पेज पर निकले । और शिक्षकों से वादा किया कि हम सब आगे से कोशिश करेंगे कि शिक्षकों के प्रति कोई नकारात्मक बातों को हवा नहीं दी जाएगी,कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का सम्मान बना रहेगा क्योंकि हम सबको शिक्षक ने ही पढ़ा कर इस लायक बनाया है।अन्य पत्रकार साथियों ने भी उनकी इस बात का समर्थन किया। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया जिनके नाम दिव्या जायसवाल ,नेहा श्रीवास्तवा, कृष्ण कुमार ,ज्योति यादव, स्वामी नाथ, शबाना ,साक्षी श्रीवास्तव,उत्सव तिवारी,दीपशिखा ,मदन जायसवाल ,बबिता यादव ,प्रार्थना मिश्र ,किरन उपाध्याय ,नेहा सिंह ,राम सुभग ,पूजा वाजपेयी ,श्रेया पाण्डेय ,अविनाश यादव ,शैलेश श्रीवास्तव ,शिखा श्रीवास्तवा ,गजाला मुनीर,आलोक श्रीनेत ,रितु सिंह, दीपक श्रीवास्तव ,आलोक शर्मा,रमेश चन्द्र,धर्मेन्द्र कुमार ,पल्लवी सिंह ,जयललिता ,रीता चौधरी, आभा श्रीवास्तव रूमीश हैं। सभा में प्रवीण मिश्र,रमेश जायसवाल,रवि शंकर मिश्र,वाचस्पति चतुर्वेदी,तरुण तिवारी,अनूप पाठक, आदि शिक्षक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *