हमीरपुर जिले में हुई घटना को लेकर पत्रकार संगठन के पत्रकारों ने नायब तहसीलदार महमूब अंसारी को सौंपा ज्ञापन
विश्व सेवा संघ संवाददाता
बढ़नी- युवा पत्रकार प्रेस क्लब तहसील इकाई शोहरतगढ़ सहित वरिष्ठ पत्रकारों ने हमीरपुर जिले में घटी घटना को लेकर शोहरतगढ़ के नायब तहसीलदार महमूब अंसारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। बताते चले इस ज्ञापन के मध्यम से सरीला नगर पंचायत क्षेत्र (जिला हमीरपुर) में घटी घटना की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए पत्रकारों ने बताया कि जानकारी के अनुसार सरीला क्षेत्र में दो पत्रकार बंधु अमित द्विवेदी एवं शैलेन्द्र मिश्रा को भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार अनुरागी द्वारा नगर पंचायत सरीला में किए जा रहे भ्रष्टाचार मामले को उजागर किया था। जिसके बाद भाजपा चेयरमैन पवन अनुरागी ने अपने गुर्गो आकाश अनुरागी, अखिलेश राजपूत, विक्रम यादव, आरके सोनी, नरेन्द्र व दो अज्ञात लोगों द्वारा दोनों पत्रकारों को तीन घंटे तक बंधक बनाकर उनके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की इसके बाद उन्हें बन्दूक के बल पर पेशाब पिलाया गया। अपराधियों के चंगुल से छूटने के बाद जब दोनों पत्रकार जरिया थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो सता पक्ष की हनक दिखाते हुए नगर पंचायत चेयरमैन ने उल्टा साथी आकाश अनुरागी की तहरीर पर दोनों ब्राह्मण पत्रकारों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा जरूर दर्ज करा दिया। दोनों पत्रकारों के साथ किए गए इस अमानवीय बर्ताव की वजह से पत्रकार समाज में आक्रोश है। इस आशय का ज्ञापन सौंपते हुए लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि भाजपा चेयरमैन सहित उसके गुर्गो की गिरफ्तारी करने व पत्रकारों पर हुए मुकदमे को ख़ारिज करने एवं जरिया थानाध्यक्ष को तत्काल हटाने का अनुरोध शासन स्तर पर प्रेषित करने की कृपा करें। जिससे पत्रकारों के साथ इस प्रकार की अमानवीय घटना पर रोक लगाई जा सके।
इस दौरान प्रमुख रुप से अध्यक्ष श्रवण कुमार पटवा, महामंत्री धर्मेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार राकेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम, पीयूष सिंह, ओजैर खान, अखिलेश सिंह, सुशील कुमार खेतान, पंकज चौबे, चंद्रशेखर, राकेश पाण्डेय, परमात्मा उपाध्याय, अर्जुन यादव, सलमान हिंदी, मुकेश धर द्विवेदी, समीर (शनि) खान, सुग्रीम यादव, कानूनगो नज़मुल हसन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *