विश्व सेवा संघ संवाददाता

शरदेंदु त्रिपाठी

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के परसा चौराहा के समीप दो बाइक सवार आमने-सामने से टकराकर घायल हो गये। इतने में घायलों की चीख-पुकार मच गयी। लोगों ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ ले गये जहां चिकित्सक ने शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत धनौरा मुस्तहकम निवासी वसीम पुत्र हकीम उम्र 20 वर्ष व रियाज अहमद पुत्र हुसैन उम्र 30 वर्ष ग्राम सौठौली थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु नेपाल को मृत्यु घोषित कर दिया।घायल सूरज पुत्र अभिषेक उम्र 25 वर्ष ग्राम सोठौली थाना तौलिहवा नेपाल की स्थिति गम्भीर देख माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज सिद्धार्थ नगर भेज दिया गया।ग्राम धनौरा मुस्तहकम निवासी वसीम अपने बाइक पर गांव के ही अंकित चौधरी को बैठाकर परसा चौराहा पर जा रहे थे कि रेलवे क्रासिंग के आगे बढ़नी रोड पर सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार से जबरदस्त टक्कर हो गयी और दोनो बाइक पर सवार चारों व्यक्ति सड़क पर गिरकर जख्मी हो गये इतने में वहां भीड़ इकठ्ठा हो गयी। लोगों ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ ले गये। जहां रियाज व सूरज भारत से नेपाल जाने वाले खाद्य पदार्थ से लदे ट्रकों का क्लीयरिंग का कार्य करता था वह बढ़नी में किसी गाड़ी का कस्टम करवाकर अपने घर सोठौली जा रहा था।उसके बैग से नेपाल भंसार का कागजात बरामद हुआ है। शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा कि दो बाइक सवार की आमने सामने टक्कर हो गयी है।जिसमे दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिद्धार्थ नगर भेज दिया गया है और गम्भीर रूप से घायल नेपाल निवासी सूरज को एम्बुलेंस से जिला मेडिकल कालेज सिद्धार्थ नगर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *