विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
लखीमपुर खीरी – उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को सुबह नौ बजकर 40 मिनट के करीब विकास खंड पलिया की ग्राम पंचायत बलेरा पहुंची| जिसके बाद वहाँ पर उन्होंने थारु हस्तशिल्प उत्पाद केंद्र का निरक्षण किया| थारु महिलाओं से हस्तशिल्प उत्पादों के बारें मे जानकारी ली| इस मौके पर छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुति किए|
लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम व संसाधन संपन्न कराने के लिए चंदन चौकी के कंपोजिट विद्यालय बलेरा गांव में मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं से संबंधित चेक व सामग्री का वितरण किया गया.छात्राओं को साइकिल व स्कूल ड्रेस बांटी गई. उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लाभार्थियों को ई-रिक्शा का वितरण किया गया।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने मिशन मैदान नामक जिला प्रशासन की अभिनव पहल के बारे में बताया। राज्यपाल ने स्वास्थ्य व पुस्तकालय सुविधाओं से जोड़ने का सुझाव दिया। दुधवा टाइगर रिजर्व के डीडी डॉ. रंगाराजू टी ने वन विभाग की प्रस्तुति दी। राज्यपाल ने इसके बाद रेड क्रॉस के पदाधिकारियों संग बैठक की, जिसमें मानवीय सेवा परंपरा की सराहना करते हुए संकट व आपदा की घड़ी में रेड क्राॅस की भूमिका को प्रेरणास्पद बताया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने दुधवा प्रवास के दौरान दुधवा टाइगर रिजर्व के सभागार में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। इस संवाद में उन्होंने पदाधिकारियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया और समाजहित में संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। बैठक में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, समिति के पदाधिकारी आरती श्रीवास्तव, डॉ रविंद्र शर्मा मौजूद रहे । राज्यपाल ने रेड क्रॉस की मानवीय सेवा परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि संकट और आपदा की घड़ी में रेड क्रॉस की भूमिका प्रेरणास्पद रही है।
उन्होंने पदाधिकारियों से जिले में संचालित स्वास्थ्य, रक्तदान, आपदा राहत और जनजागरूकता से जुड़े अभियानों की रिपोर्ट ली और इन कार्यों को और व्यापक व प्रभावी रूप में आगे बढ़ाने का आह्वान किया। सदस्यता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था नियमित रूप से जरूरतमंदों की सहायता, दवाओं की उपलब्धता, रक्तदान शिविर तथा स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती है। राज्यपाल ने सुझाव दिया कि इन सेवाओं को दूरदराज के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों तक भी पहुंचाया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

इस अवसर पर मिशन मैदान, पोषण अभियान, महिला सशक्तिकरण और शिशु स्वास्थ्य से जुड़े कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट पर फोकस करें, और जनजातीय समुदाय तक हर योजना की वास्तविक पहुँच सुनिश्चित करें।
बैठक में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, और जिले के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। राज्यपाल ने अफसरों के साथ एक मंथन बैठक भी की, जिसमें विकास योजनाओं की कार्यप्रणाली, पारदर्शिता और ज़मीनी क्रियान्वयन पर चर्चा हुई।