विश्व सेवा संघ, संवादसूत्र
लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार दो अक्तूबर को सभी विद्यार्थियों के खातों में छात्रवृत्ति की धनराशि भेजने के निर्देश दिए हैं। जिले का दुर्भाग्य है कि ओबीसी वर्ग में अभी तक मात्र 10 से 15 प्रतिशत ही आवेदन आए हैं, जो बहुत कम हैं।अगर ऐसा ही रहा तो इस बार तमाम विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे। आवेदन को लेकर न तो विद्यार्थी ध्यान दे रहे और न ही कॉलेज प्रशासन कोई खास रुचि ले रहा है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो इस साल कक्षा 11 व 12 के 1643 व कक्षा नौ से 10 तक 1961 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किए हैं, जबकि पिछले साल कक्षा 11 व 12 के 18066 और नौ व 10 के 17731 विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे।कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो इस वर्ष अब तक 3604 और पिछले साल 35787 आवेदन हुए थे, जो एक बड़ा अंतर है।
योजना का लाभ लेने के लिए मात्र एक माह शेष है। इसमें छात्रवृति आवेदन के साथ पूरी जांच प्रक्रिया शामिल है, जिसके सापेक्ष समय काफी कम है।पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर ने बताया कि डीआईओएस के माध्यम से सभी कॉलेजों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि जल्द से जल्द छात्रवृत्ति के आवेदन कराएं, ताकि समय रहते सत्यापन सहित अन्य प्रक्रिया हो सके।