विश्व सेवा संघ हिंदी दैनिक समाचार-पत्र
संवाददाता
निघासन (खीरी) – निघासन तहसील में शनिवार को तहसील दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने निघासन तहसील पर बैठकर जनता की शिकायतों को सुना। इस दौरान शिकायतें आई, जिनमें कुछ शिकायतें का मौके पर ही निस्तारण किया।राजीव निगम ने इस अवसर पर कहा कि तहसील दिवस पर आई जनता की सभी समस्याओं और शिकायतों का सभी संबंधित विभागों के अधिकारी को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ निस्तारण करे! समस्या निस्तारण के बाद उसकी लिखित सूचना सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत करें। निस्तारण संबंधित रिपोर्ट की प्रतिलिपि शिकायतकर्ता को भेजी जाए।
तहसील प्रभारी निघासन अभय पाण्डेय