नगर पंचायत बढ़नी के सोम कुमार मिश्र ने किया नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण

ऑल इंडिया रैंक 8234 और कैटेगरी रैंक 3783 है, परिणाम पता चलते ही, परिवार में खुशी की लहर
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी ने नीट यूजी परीक्षा 2025 का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया है। जिसमें नगर पंचायत बढ़नी कस्बे के लोहिया नगर निवासी महेन्द्र मिश्र के बड़े बेटे सोम कुमार मिश्र ने शानदार सफलता हासिल की है। सोम कुमार मिश्र ने नीट यूजी परीक्षा 2025 में
ऑल इंडिया रैंकिंग में 8234 और कैटेगरी रैंकिंग में 3783 रैंक हासिल कर एमबीबीएस में अपना प्रवेश सुनिश्चित किया। नीट यूजी परीक्षा 2025 में कट ऑफ कम होने से सोम को कुल 720 में 560 अंक प्राप्त होने पर 8234 ऑल इंडिया रैंक और 3783 कैटेगरी रैंक मिला, जिसके साथ ही एमबीबीएस में प्रवेश निश्चित हो गया। पिछले नीट यूजी की प्रवेश परीक्षा में बड़े पैमाने पर विसंगतियां होने के कारण सोम का प्रवेश पिछली बार नहीं हो सका। लेकिन लगन परिश्रम और लक्ष्य केन्द्रित पढ़ाई करते हुए सोम कुमार मिश्र ने नीट यूजी परीक्षा 2025 को उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ उत्तीर्ण किया।
सोम के माता-पिता दोनों प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। सोम की प्रारम्भिक पढ़ाई बढ़नी के सेक्रेड हार्ट्स पब्लिक स्कूल में और बाद की पढ़ाई सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राम बाग बस्ती में हुई है। सोम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन, माता-पिता और शुभेच्छुजनों को दिया है। सोम ने कहा मेडिकल शिक्षा पूरी होने के बाद यूपीएससी परीक्षा को उत्तीर्ण करने लक्ष्य रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *